अगर आप नहीं जानते हैं कि rohu fish curry कैसे बनती है तो फॉलो कर सकते नीचे दी गई हुई रेसेपी को.
Ingredients for rohu fish curry
- 1/2 किलो रोहु फिश छोटे पीसिज में कटी हुई
- 1/2 टीस्पून धनिया पत्ती टॉप की हुई
- 1 टीस्पून जीरा
- 4-5 कशमीरी मिर्च
- 8 कलियां लहसुन की
- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/4 टीस्पून कलौंजी
- 1 छोटा कच्चा आम और 2 टमाटर छोटे पीसिज में कटा हुआ
- 4 हरी मिर्च चॉप की हुई
- 4 टेबलस्पून सरसों का तेल
- थोड़े करिपत्ते
- टेस्ट के हिसाब से नमक
Prepare rohu curry this way
- फिश को क्लीन करके धो लें.
- धोने के बाद 1 टीस्पून हल्दी पाउडर और नमक फिश पर लगा कर एक साइड रख दें.
- फ्लैट फ्राइंग पैन में तेल डालकर गरम होने के लिए रख दें.
- तेल गरम हो जाने के बाद उसमें कलौंजी और करि पत्ते डाल दीजिए. जब कलौंजी चटकने लगे तो उसमें फिश के पीसिज डाल दीजिए और हल्का फ्राय कर लीजिए.
- दूसरी साइड बचे हुए सभी इंग्रीडियंट्स को ग्राइंड करके पेस्ट बना लीजिए. ग्रेवी बनाने के लिए दो 2 कप पानी डालकर अच्छे से चलाइए.
- उसके बाद उसमें गरम मसाला और नमक डालकर धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक ग्रेवी गाढ़ी ना हो जाए.
- ग्रेवी का गाढ़ा होना ये साइन है कि डिश तैयार है.
- हरी धनिया और हरी मिर्च से गार्निश करके रोहू फिश करी को प्लेन चावल के साथ सर्व करें.