मुंबई (मिड-डे)। 2014 में 'यशराज फिल्म्स' के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद न सिर्फ रानी मुखर्जी ने पर्दे पर दिखना कम कर दिया है बल्कि उनकी जो मूवीज आई भी हैं वे सभी उनके होम प्रोडक्शन की रही हैं। रानी, जिन्होंने 'वाईआरएफ' की आखिरी मूवी मर्दानी 2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी, एक बार फिर अपने हसबैंड की 2005 में आई कॉमेडी मूवी बंटी और बबली के सीक्वल में नजर आएंगी। रानी को लेकर यह बात आसानी से कही जा सकती है कि वह इस वक्त सिर्फ अपने होम प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स की तरफ ही देख रही हैं लेकिन यह एक्ट्रेस इस राय को सही नहीं मानती।

प्रोडक्शन हाउस नहीं बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट से है मतलब

'मिड-डे' से बात करते हुए रानी ने कहा, 'मुझे दूसरे बैनर्स की तरफ से भी कुछ मूवीज ऑफर हुई हैं। ऐसा लगता है कि लोगों ने यह सोच बना ली है कि मैं 'यशराज फिल्म्स' के बाहर काम नहीं करूंगी। मैं जानती हूं कि लोग इसमें यकीन करते हैं लेकिन मैं फिल्ममेकर्स को कॉल करके यह नहीं कह सकती कि वे मुझे काम दें। लोगों को पहले तो मुझे स्क्रिप्ट्स के साथ अप्रोच करना होगा ताकि वे समझ सकें कि मैं वह फिल्म करना चाहती भी हूं या नहीं। प्रोडक्शन हाउस से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर प्रोजेक्ट अच्छा होगा तो मैं उसमें काम जरूर करूंगी। मैं एक एक्टर हूं और हमारे कबीले के लोगों को जो चीज एक्साइट करती है, वह है अच्छी स्क्रिप्ट्स। अगर कोई डायरेक्टर मेरे सामने सॉलिड स्टोरी लेकर आता है तो कोई चांस नहीं है कि मैं उसमें काम करने से मना करूं।'

'आजकल हर एक्टर की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है'

इस एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी आइडेंटिटी उनके हसबैंड की लेगेसी के बावजूद इंडिपेंडेंट है। रानी के मुताबिक, 'मेरी शादी एक फिल्ममेकर से हुई है पर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सिर्फ उनके साथ ही काम करूंगी। आजकल हर एक्टर की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है। इसके बावजूद वे दूसरे लोगों के साथ काम करते हैं। यह अलग बात है कि मुझे जो पिछली दो अच्छी स्टोरीज ऑफर हुई थीं वे 'वाईआरएफ' की थीं।'

mohar.basu@mid-day.com

अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' में सैफ की एंट्री कुछ यूं हुई, तलाश थी दमदार विलेन की

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk