कानपुर (फीचर डेस्क)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। फिर चाहे बॉलीवुड से जुड़े मुद्दे हों या फिर भी कोई सोशल इश्यूज हों। हाल ही में उन्होंने फोर्ब्स की ओर से जारी की गई टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट पर सवाल उठाए और कंगना की कमाई को लेकर दिए गए आंकड़ों को गलत बताया था।
कमाई पता करने का पूछा सोर्स
कंगना की बहन रंगोली ने कहा है कि लिस्ट जारी होने के अगले दिन भी इस पर सवाल उठाए थे और फोर्ब्स से कमाई पता करने का सोर्स पूछा गया था। अब रंगोली ने ट्वीट कर बताया है कि कंगना की टीम ने कमाई का सोर्स बताने को लेकर फोर्ब्स को नोटिस जारी किया है और जवाब
मांगा है। रंगोली ने ट्विटर पर लीगल नोटिस की फोटो भी शेयर की है, जिसमें फोर्ब्स से कमाई के सोर्स बताने के लिए कहा गया है। बता दें लिस्ट में कंगना को 70वें स्थान पर रखा गया था और उनकी 2019 में हुई कमाई करीब 17.4 करोड़ रुपए बताई गई थी।
Dear @forbes_india our legal team has sent this notice to you, we haven&यt received a reply yet, please tell us what are your sources and how come you claim to know Kangana&यs income and financial worth, please reply fast or face the consequences 🙏 pic.twitter.com/7XttYh9lSJ
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 29, 2019
'फोर्ब्स इंडिया' को बता चुकी हैं फ्रॉड
इससे पहले रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था, 'ये फोर्ब्स इंडिया एक नंबर का फ्रॉड है। मैं इन्हें चैलेंज कर रही हूं कि जिन भी सेलेब्स की इनकम इन लोगों ने मैग्जीन में प्रिंट की है, उसका कोई प्रूव दिखाए, सब पीआर है। कंगना की जितनी इनकम लिखी है, उससे ज्यादा वह टैक्स चुकाती हैं। यहां तक की कंगना को भी नहीं पता कि उन्होंने इस साल कितनी कमाई की है, ये बात सिर्फ मैं और उनका अकाउंट्स डिपार्टमेंट जानता है, हम उन्हें पूरी जानकारी देते हैं जो कि काफी खुफिया है।'
features@inext.co.in
Kangana Wedding Secrets: 'वेन्यू बुक कर खरीद लीं साड़ियां, बस लड़का देखना बाकी'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk