कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ranbir Kapoor in Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट सामने आते रहते हैं। जैसे की फिल्म की स्टारकास्ट और एक्टर्स की फीस। इसी बीच अब खबर है कि फिल्म 'रामायण' को एक नहीं, बल्कि तीन हिस्सों में बनाने वाले हैं।

किस पार्ट में होगी कौन सी कहानी?
रामायण में भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक में आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'रामायण' एक दो नहीं बल्कि तीन पार्ट्स में बनेगी। जिसके पहले पार्ट में सीता हरण तक की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं दूसरे पार्ट में राम जी, लक्ष्मण जी की वानर सेना से मुलाकात और राम सेतु पुल बनाने की कहानी दिखाई जाएगी। जिसके बाद लास्ट यानी की तीसरे पार्ट में श्रीराम और रावण का युद्ध बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।

क्यों बनेंगे तीन पार्ट्स?
नितेश तिवारी का कहना है कि, 'रामायण' को फिल्मी पर्दे पर एकदम विस्तार से दिखाया जाए। जो कि सिर्फ दो से ढाई घंटे के बीच दिखाना नामुमकिन सा है। शायद यही कारण है कि फिल्म रामायण अब एक की जगह तीन पार्ट में बनेगी। जिसमें श्री राम और उनका परिवार, सीता जी के साथ उनका विवाह, 14 साल का वनवास, सीता हरण और रावण वध विस्तार में दिखाया जाएगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk