पाइरेसी होने पर की ये अपील
कानपुर। संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' का फैंस बडी़ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रणबीर कपूर स्टारर ये फिल्म रिलीज होते ही पहले दिन पाइरेसी का शिकार हो गई। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार 29 जून को सिनेमा घरों में आने के बाद ही इसको ऑनलाइन लीक कर दिया गया। फिल्म लीक के चलते सभी फैंस से ये अपील की जा रही है कि वो फिल्म का पाइरेटेड वर्जन न देखें और जिन्होंने पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड कर ली है वो अपने फोन से डीलीट कर दें और उसे आगे न फॉरवर्ड करें। इस मामले पर 'संजू' के फिल्म मेकर्स ने भी तुरंत फैसला लेने की ठान ली है और अब वो पाइरेसी करने वाले के खिलाफ कडा़ कदम उठाएंगे।
इस तरह संभालेंगे फिल्म लीक मामला
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मिल कर पांच स्पेशल टीमों को शनिवार के दिन इस मामले में मदद के लिए बुलाया। इन टेक्निकल टीमों का ये काम होगा कि फिल्म की जितनी भी कॉपी जहां कहीं भी ऑनलाइन अवलेबल है, उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ निकालना और डिलीट कर देना। ये टीम फिल्म की सभी कॉपियों को डिलीट करने के साथ-साथ जहां से फिल्म लीक की गई है उसकी जड़ ढूंढ कर निकालेगी। वहीं फिल्म के निर्देशक हिरानी और प्रोड्यूर विधु विनोद चोपडा़ ने फिल्म के लीक होने की कंपलेन साइबर क्राइम में दर्ज करवा दी है।
सूत्रों से हुआ ये खुलासा
फिल्म के लीक के बारे में मिड डे को इसके सूत्रों से पता चला, 'भले ही इन पांच टीमों को फिल्म को ऑनलाइन कई साइटों से हटाने का जिम्मा दिया गया हो पर फिर भी कुछ साइटों पर इसके लिंक मिल सकते हैं। फिल्म को अमेरीका में भी बहुत जल्द रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म मेकर्स वहां पर 'संजू' को शुक्रवार की बजाय गुरुवार को सिनेमा घरों में पेश करेंगे ताकि वहां फिल्म के लीक होने के चांसेज कम हो जाएं।' फिलहाल फिल्म लीक मामले में साइबर सेल टीम 'संजू' के मेकर्स की मदद को पूरी तरह तैयार है।
'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार, 'रेस 3' को इस चीज में मात देने के बाद तोड़गी ये रिकॉर्ड
इन चार वजहों से रणबीर कपूर की 'संजू' बनी हिट, अब तक की कमाई से तोडे़ ये दो बडे़ रिकॉर्ड
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk