ट्विटर पर नहीं बोल सकता
रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉम्बे वेलबेट की प्रमोशनल इवेंट के दौरान ट्विटर से दूर रहने का राज सबके सामने ला दिया. रणबीर कपूर ने कहा है कि हमारे देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है. आप कोई भी बात खुलकर नहीं बोल सकते हैं. ऐसे में ट्विटर या फेसबुक पर मौजूद रहने का क्या लॉजिक है. जब आपको अपनी कही बात के लिए हजार बार एक्सप्लेनेशन देना पड़े. इससे अच्छा है कि ट्विटर से दूरी ही बनाई जाए.
ऋषि कपूर की हुई तारीफ
ट्विटर के बारे में बोलते हुए रणबीर कपूर बोले कि इंडिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जो ट्विटर को सही तरीके से यूज करते हैं. इन लोगों में रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर का नाम लिया. हाल ही में ऋषि कपूर ने बीफ खाने के ऊपर खुलकर बयानबाजी की थी. उन्होनें कहा था कि वह बीफ खाते हैं तो क्या वह कम सच्चे हिंदू हो जाते हैं. इस बयान पर ऋषि कपूर की खुलकर निंदा हुई थी.Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk