11 दिन में संजू की कमाई का हाल
कानपुर। फिल्म ने पहले दिन 34.06 करोड़ रुपये की कमाई कर साबित कर दिया था कि बॉक्स ऑफिस पर छोडा़ उसका घोडा़ अब बेलगाम हो रहा है और वही हुआ। 'संजू' रिलीज के बाद से ही हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने सिर्फ दो दिन के भीतर ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिर तीसरे दिन संजू ने सीधा 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार किया। इसके बाद पांचवें दिन फिल्म 150 करोड़ रुपये का बिजनेस कर गई वहीं सातवें दिन इसने 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला। वहीं फिल्म के 10 दिन की कमाई की बात करें तो 'संजू' ने 250 करोड़ रुपये का कारोबार बडी़ आसानी से कर लिया। अब कहा जा रहा है कि फिल्म ने 11वें दिन भी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और अब तक कुल 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म के दोनों हफ्ते रहे दमदार
'संजू' के पहले बॉक्स ऑफिस वीक की तरह इसका दूसरा हफ्ता भी एकदम धमाकेदार रहा। फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 202.51 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। इसके बाद इसने दूसरे वीकेंड में 62.97 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म दोनों हफ्ते अपनी चमक बरकरार रखने में कामयाब रही और ब्लॉक बस्टर साबित हुई। इसी के साथ संजू उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो बॉक्स ऑफिस की हाईएस्ट ग्रासर रह चुकी हैं। इन फिल्मों में 'बाहुबली 2', 'दंगल', 'पीके', 'टाइगर जिंदा है', 'बजरंगी भाईजान', 'पद्मावत', 'सु्ल्तान' और 'धूम 3' शामिल है।
संजय दत्त और रणबीर इस फिल्म होंगे साथ
संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' में बेहतरीन अभिनय करने के बाद रणबीर कपूर और संजय दत्त अब एक फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 'शमशेरा' में दोनों एक दूसरे से स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिलहाल संजय अपनी फिल्म 'प्रस्थानम', 'साहब बीवी और गैंग्सटर' में बिजी हैं और रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में। मालूम हो कि फिल्म 'संजू' की रिलीज के एक दिन बाद मूवी का प्रमोशनल सॉन्ग 'बाबा बोलता है' लॉन्च किया गया था।
'संजू' की अब तक की कमाई ने आने वाली फिल्मों के लिए खडी की ये 6 मुसीबतें, 300 करोड़ से सिर्फ इतना दूर
'संजू' की 6 दिन की कमाई देख फटी रह जाएंगी आंखें, 200 करोड़ पार करने के सिर्फ एक दिन दूर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk