रामलीला ग्राउंड ही गवाह बना था जब अरविंद केजरीवाल नाम के एक आम आदमी इंडिया की पॉलिटिक्स का चेहरा बदलने की अपनी जर्नी की शुरूआत की थी जब वो अन्ना हजारे की लीडरशिप में एंटी करप्शन मूवमेंट में शामिल हुआ था. यही रामलीला ग्राउंड था जहां आम आदमी की उम्मीदों की डोर थामे केजरीवाल ने पहली बार मुखयमंत्री पद की शपथ ली थी. अब इसी रामलीला ग्राउंड पर वे एक बार फिर प्रचंड बहुमत की लहर पर बैठ कर दोबारा बतौर दिल्ली के सीएम ओथ लेंगे. इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
इस बार भी केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बुलाया है क्योकि उनके बिना अरविंद अपनी राजनीतिक जीवन की इन ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सकते थे. बुलाया तो इस सामारोह में अन्ना हजारे, किरण बेदी और प्राइम मिनिस्टर मोदी को भी गया था पर उन्होंने आने में कोई ना कोई प्राब्लम बताते हुए इंकार कर दिया है. आइए जाने कैसी तैयारिया की हैं रामलीला मैदान ने 14 फरवरी के अरविंद केजरीवरल के शपथ ग्रहण के लिए.
इस मौके के लिए रामलीला मैदान में करीब 50 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. 20 हजार लोगों के खड़े होने की जगह बनाई जाएगी. मैदान में अंदर और बाहर कुल 16 एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम दूर दूर तक सबको दिखेगा.
शपथ ग्रहण के लिए केजरीवाल का मंच 12 फीट ऊंचाई पर बनाया जा रहा है. प्रशासन को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण में कम से कम एक लाख लोग उमड़ेंगे, इसलिए उसी हिसाब से इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए फाइव-टायर अरेंजमेंट किए जायेंगे. 40 सीसीटीवी कैमरों से कोने कोने पर नजर रखी जाएगी और करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
मीडिया, वीईआईपी और जनता के लिए अलग-अलग एंट्रेस और एग्जिसट बनाए जाएंगे. दर्जन भर से ज्यादा मेटल डिटेक्टर और एक्सरे मशीनों से लोगों की जांच की जाएगी. मैदान में बम निरोधी दस्ता, अग्निशमन दस्ता तथा एंबुलेंस भी पूरे टाइम मौजूद रहेंगे.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk