नयी दिल्ली (आईएएनएस) बॉलीवुड में कल्ट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रीमेक बनाने का जुनून सवार है, लेकिन फिल्ममेकर रमेश सिप्पी, जिन्होंने 1975 में इंडियन सिनेमा को उसकी सबसे बड़ी हिट्स में से एक 'शोले' दी थी इसके पक्ष में नहीं हैं। करीब 45 साल पहले आई क्लासिक हिट को फिर से बनाया जा सकता है सिप्पी को ऐसा नहीं लगता।
कुछ बहुत इनोवेटिव हो तो सोचेंगे
रमेश सिप्पी का कहना है की वे वास्तव में 'शोले' को दोबारा बनाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। वो ऐसा केवल एक कंडीशन में सोच सकते हैं जब कोई इसे बहुत अलग तरीके से प्रस्तुत करने का तरीका नहीं बता देता। उनका कहना है कि वरना रीमेकिंग एक ऐसी चीज है जिसे वे 'शोले' के लिए नहीं करना चाहते। सिप्पी ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह रीमेक के खिलाफ हैं।
रीमेक के अगेंस्ट नहीं
सिप्पी ने माना कि कई फिल्मों को खूबसूरती से बनाया गया है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। यह इस तरह है कि आप किसी विशेष फिल्म और स्टाइल की पूरी दुनिया को फिर से बनाते हैं। वैसे 'शोले' को रीक्रिएट करने के लिए 2007 में राम गोपाल वर्मा ने 'राम गोपाल वर्मा की आग' बनाई थी लेकिन फैंस ने इसे बिल्कुल अस्वीकार कर दिया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही।
हर किरदार था खास
सिप्पी की 'शोले' में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अभिनय किया। इसके हर करेक्टर की याद ज भी लोगों के जहन में है। फिल्म को स्पेशियली अमजद खान की जबरदस्त परफार्मेंस के लिए याद किया जाता है, जो फिल्म में खतरनाक खलनायक डकैत गब्बर सिंह बने थे। 'शोले' की यादों को दोहराते हुए, सिप्पी ने बताया कि इस तरह की आइकॉनिक फिल्म को बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। इतने सारे टॉप एक्टर के साथ हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को बनाना और उसे 70 मिमी स्क्रीन पर प्रेजेंट करना उस दौर में बेहद कठिन था।'शोले' बनाना वाकई चैलेंज था और वे बेहद खुश हैं कि उन सबकी कोशिश बेकार नहीं गई।लोगों ने फिल्म को पसंद किया, इसकी सराहना की और 45 साल बाद भी फैंस इसके बारे में बात करते हैं। वे कहते हैं कि इस तरह के शानदार प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना बहुत अच्छा लगता है।
और भी हैं हिट फिल्में
'शोले' के अलावा, सिप्पी ने 'अंदाज़', 'सीता और गीता', 'शान ', 'शक्ति' और 'सागर' जैसी कई और बॉक्स ऑफिस पर हंगामा करने वाली हिट बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं। उन्हें अस्सी के दशक के उनके धारावाहिक 'बुनियाद' के लिए भी जाना जाता है, जो एस समय दूरदर्शन पर कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच फिर से प्रसारित किया जा रहा है। ये सीरियल मनोहर श्याम जोशी का लिखा एक फेमिली ड्रामा है जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय पर बेस्ड है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk