कानपुर। रामानंद सागर की रामायण में मेघनाद का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा हिंदी फिल्मों का जाना-माना चेहरा रहे हैं। अपने जमाने की शीर्ष अभिनेत्रियों के साथ उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। टेलीविजन पर रामायण में अभिनय से पहले वे जीनत अमान से लेकर जया भादुड़ी, वहीदा रहमान, आशा पारेख, रीना राय व शबाना आजमी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेर चुके थे।
जीनत अमान के साथ यादों की बारात
पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएट विजय यहां के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रीना राय के साथ 1972 में की। उस समय रीना भी फिल्मों में नई ही थीं। इसी साल वे आशा पारेख के साथ फिल्म राखी और हथकड़ी में नजर आए। उन्हें पहचान मिली अगले साल जीनत अमान के साथ आई यादों की बारात से। इस फिल्म में गिटार बजाती जीनत और उनकी जोड़ी हिट रही, गाना 'चुरा लिया है' आज भी ऑलटाइम हिट नंबर्स में शुमार है।
जया बच्चन व शबाना आजमी के साथ भी किया काम
साल 1973 में ही उनकी एक और फिल्म आई फागुन जिसमें जया भादुड़ी ने उनकी पत्नी व वहीदा रहमान ने सास का किरदार निभाया। तनुजा के साथ 1973 में वे इंसाफ में नजर आए वहीं शबाना आजमी के साथ 1975 में फिल्म की कादंबरी। इतना ही नहीं 1974 में उन्होंने फिल्म 36 घंटे में परवीन बॉबी के साथ भी काम किया वहीं 1975 में वे सिल्वर स्क्रीन पर नाटक में मौसमी चटर्जी के साथ दिखे। साल 2003 में उनकी आखिरी फिल्म आई इंडियन बाबू।
दिलबर देबारा से की शादी
विजय अरोड़ा ने दिलबर देबारा से शादी की, उनके एक बेटा है। साल 2007 में 62 साल की उम्र में 2 फरवरी 2007 को उनका निधन हुआ। उन्होंने अपने फिल्म करियर के दौरान 110 फिल्मों में काम किया।