नई दिल्ली (एएनआई)। Ram Temple Date अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए मुहूर्त को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है। इसको लेकर ट्रस्ट आज बुधवार को अपनी पहली बैठक करेगा। ट्रस्ट द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्यक्रम के लिए समय-सीमा को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली पहली बैठक में मंदिर निर्माण में आने वाले खर्च पर भी चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो जिस तरह से इसके लिए फंड तैयार करने की जरूरत है, उस पर ट्रस्ट के सदस्य चर्चा करेंगे।
निर्माण प्रक्रिया पारदर्शी रखने पर होगा फोकस
सूत्रों ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य इस बात पर डिस्कश करेंगे कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान को आम लोगों के माध्यम से कैसे एकत्र किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और विवाद मुक्त रखने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इन मुद्दों के समाधान के लिए समय मांगा है। बीते साल 9 नवंबर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने रामजन्मभूमि ट्रस्ट का गठन पिछले महीने किया था।
तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट का ग्रेटर कैलाश में अपना कार्यालय
बता दें कि अयोध्या जन्मभूमि स्थल पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का एक वादा रहा है जो उसने अपनी स्थापना से लेकर अब तक के प्रत्येक चुनावी घोषणापत्र में प्रकाश डाला था। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ग्रेटर कैलाश में अपना कार्यालय है। 15 सदस्यों के इस ट्रस्ट में धार्मिक और नाैकरशाहों के अलावा अन्य नागरिक सदस्य भी शामिल हैं।
ट्रस्ट में शामिल किए गए हैं ये सदस्य
रामलला का केस लड़ने वाले वकील के परासरन को ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया है। ट्रस्ट को बहुमत से दो प्रमुख सदस्यों को नामित करना है। केंद्र और जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या द्वारा संयुक्त सचिव स्तर के एक आईएएस को चयनित किया जाना है। ट्रस्ट जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद, उडुपी से जगतगुरु स्वामी विश्वनाथ प्रसन्नाथ, स्वामी गोविंददेव गिरि और युगपुरुष परमानंद के अलावा एक दलित सदस्य कामेश्वर चौपाल, डॉक्टर अनिल मिश्रा, एक होम्योपैथिक डॉक्टर और विमलेन्दु मोहन प्रताप मिश्रा और निर्मोही अखाड़े के महंत धीरेंद्र दास को भी ट्रस्ट में जगह मिली है।
National News inextlive from India News Desk