नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज बुधवार को राम नवमी मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड​​-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि भगवान राम का संदेश है कि लोगों को उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हैप्पी राम नवमी। आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। दवाई भी, कड़ाई भी के मंत्र को याद रखिए।

देश को लॉकडाउन से बचाने की आवश्यकता

वहीं राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज की परिस्थितियों में, देश को लॉकडाउन से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य सरकारों से केवल अंतिम उपाय के उपाय के रूप में लॉकडाउन लगाने और नियंत्रण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान के लिए डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों, एम्बुलेंस ड्राइवरों सुरक्षा बलों और पुलिस बल की सराहना की।

कर्फ्यू या लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों और आस-पड़ोस में कोविड-19 की रोकथाम और नियमों का पालन करें। कर्फ्यू या लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने बच्चों से ऐसा माहौल बनाने के लिए भी कहा, जहां उनके परिवार के सदस्य अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें।

National News inextlive from India News Desk