नई दिल्ली (एएनआई)। Eid Milad-Un-Nabi 2021: देश में आज मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। यह इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस अवसर पर देश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि ' मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने भी ट्वीट किया, "मिलाद-उन-नबी की बधाई। चारों ओर शांति और समृद्धि हो। दया और भाईचारे के गुण हमेशा कायम रहें। ईद मुबारक!" ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है और यह इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के महीने में मनाया जाता है, जो चंद्रमा को देखने के साथ शुरू होता है। इस खास अवसर पर जगह-जगह काफी आयोजन किए जाते हैं। लोग पैगम्‍बर मुहम्‍मद की याद में जुलूस भी निकालते हैं।

पैगम्‍बर मुहम्‍मद ने दुश्मनों को भी माफ कर दिया था
इस साल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, ईद मिलाद-उन-नबी का उत्सव 18 अक्टूबर की शाम से शुरू हुआ और 19 अक्टूबर की शाम तक चलेगा। ईद मिलाद-उन-नबी के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक पैगंबर के जीवन, उनकी शिक्षाओं, कष्टों और उनके चरित्र को जानना और जश्न मनाना है, क्योंकि उन्होंने अपने दुश्मनों को भी माफ कर दिया था। इस्लाम धर्म से जुड़े लोग इस ईद मिलाद-उन-नबी के विशेष अवसर को नए कपड़े पहनकर, नमाज अदा करके और उपहारों का आदान-प्रदान करके मनाते हैं।

National News inextlive from India News Desk