अयोध्या (पीटीआई)। राम मंदिर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने सुरक्षा बलों, भक्तों और ट्रस्ट की गतिविधियों व सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 1.15 लाख स्क्वाॅयर फीट जमीन खरीदी है। ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि राम कोट और टिहरी बाजार इलाके में स्थित जमीन के दो प्लॉट पिछले सप्ताह बस्ती जिले के निवासी हरीश कुमार पाठक से खरीदे गए हैं। इसकी राम जन्मभूमि परिसर से लगभग 2-3 किलोमीटर की दूरी है। जमीन 690 रुपये प्रति स्क्वाॅयर फीट के हिसाब से खरीदी गई है। हमने दो भूखंडों के लिए मालिक को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया है
स्वामित्व का पता लगाने हेतु सूची तैयार हो रही
मंदिर की भूमि के विस्तार के लिए राम जन्मभूमि परिसर से सटे संपत्तियों का एक सर्वेक्षण चल रहा है और उनके स्वामित्व का पता लगाने के लिए एक सूची तैयार की जा रही है। इन संपत्तियों में कुछ मुस्लिम घर और मस्जिद शामिल हैं। अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इन संपत्तियों के मालिकों का पता लगाने की प्रकि्रया चल रही है। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर का विस्तार आपसी समझ और संवाद से होगा।
पुनर्वास के लिए वैकल्पिक जमीन दे सकते
चंपत राय ने हम मांग की गई कीमत देकर जमीन खरीदेंगे या हम उन्हें पुनर्वास के लिए एक वैकल्पिक जमीन दे सकते हैं। भक्तों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विस्तार को शामिल किया जा रहा है। मार्च के पहले सप्ताह में ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर से सटी 7,285 स्क्वाॅयर फीट जमीन खरीदी, जो वर्तमान 70 एकड़ से मंदिर परिसर को 107 एकड़ तक विस्तारित करने की योजना के अनुसार है। ट्रस्ट ने 1 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी।
National News inextlive from India News Desk