अयोध्या (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अयोध्या में निकलने वाली राम बारात का सारा उत्साह इस साल फीका पड़ गया है। कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर वृद्धि के बीच अयोध्या में शनिवार के लिए पहले से निर्धारित शुभ 'राम बारात' को रद कर दिया गया है। इस आयोजन को रद करने का निर्णय धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा कोविड -19 मामलों को देखते हुए लिया गया है। वर्तमान में यूपी 25639 कोविड-19 के मामले देखे गए हैं।


इस साल राम बारात को रद करने का फैसला किया
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, संगठन ने इस साल राम बारात को रद करने का फैसला किया। हमने लोगों से घरों और मंदिरों में उत्सव मनाने, हल्के मिट्टी के दीपक, शंख बजाने, मंत्रों का जाप करने और ध्वजारोहण करने का आग्रह किया है। राम बारात अयोध्या में विभिन्न मंदिरों से हर पांच साल में एक बार कारसेवकपुरम से जनकपुर तक ले जाई जाती है। इसमें संत समाज व श्रद्धालु बड़ी संख्या में ढोल की धुन पर नाचते-गाते बरात लेकर अयोध्या से माता सीता की नगरी जाते हैं।

National News inextlive from India News Desk