नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में कार्यरत स्टाफ सदस्यों की बेटियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार सेलीब्रेट किया। पीएम ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और उन्होंने बेटियों को 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए एक-एक तिरंगा दिया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "इन बच्चियों के साथ एक बहुत ही खास रक्षा बंधन।"
A very special Raksha Bandhan with these youngsters... pic.twitter.com/mcEbq9lmpx
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2022
बेटियों ने मोदी की कलाई पर राखी बांधी
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, चपरासी, माली, ड्राइवर और ऐसे ही अन्य कर्मचारियों की बेटियों ने मोदी की कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने सेलीब्रेशन और उनके साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री उन्हें उनके घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सौंपते नजर आए।
'हर घर तिरंगा'
बता दें केंद्र सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13-15 अगस्त के दौरान लोगों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है।
National News inextlive from India News Desk