1. सबसे पहले कराया ब्रेस्ट इंप्लांट
25 नवम्बर 1987 को मुंबई में जन्मीं राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी। इसके बाद उन्हें कई लो बजट फिल्मों जैसे 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'जोरू का गुलाम' में डांस करने का मौका मिला। इंडस्ट्री में राखी सावंत की इमेज एक आइटम गर्ल के रूप में बन चुकी थी। ऐसे में खुद को और आकर्षक बनाने के लिए राखी ने सर्जरी का सहारा लिया। राखी ने सबसे पहले ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए ताकि पहले से ज्यादा हॉट लग सकें।
2. होंठो की कराई सर्जरी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का प्लास्टिक सर्जरी करवाकर सुंदर बनने का ट्रेंड कई सालों से चला आ रहा। राखी सावंत ने भी इसे ही फॉलो किया। पहले उनके होंठ काफी पतले थे, ऐसे में उन्हें थोड़ा मोटा बनाने के लिए राखी ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया। तब जाकर उन्हें प्रियंका चोपड़ा जैसे होंठ मिल पाए। खैर यह अच्छे लगते हैं कि नहीं, इस पर सबकी अलग-अलग राय हो सकती है।
3. हाथों और पेट की सर्जरी
राखी ने लिपोसक्शन भी करवाया है। पहले वह बीच में काफी मोटी होने लगीं थीं, साथ ही उनके हाथ, बेली और थाई पर ज्यादा फैट जमा हो गया था। ऐसे में इस सर्जरी के अंतर्गत राखी ने स्लिम बॉडी बना ली।
4. नाक को कराया पतला
राखी सावंत की पुरानी तस्वीरों पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि पहले उनकी नाक काफी मोटी और फैली हुई थी। शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन धीरे-धीरे राखी ने जब इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना लीं तो उन्हें नाक की सर्जरी की जरूरत पड़ आई। राखी ने बाद में रिन्होप्लॉस्टी करवाकर अपनी नाक का आकार बदलवाया। अब उनकी नाक पहले से ज्यादा पतली और नुकीली नजर आती है।
5. माथे को कराया चौड़ा
राखी ने अपने माथे को भी चौड़ा करवाया है, हालांकि सर्जरी के बाद यह कुछ ज्यादा ही चौड़ा हो गया। जिसको लेकर उनका मजाक भी उड़ाया जा चुका है। खैर राखी को किसी की परवाह नहीं होती, वह हमेशा ही बोल्ड कमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk