नई दिल्ली (एएनआई)। संसद में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव होना था। जिसमें से उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड और तेलंगाना के सभी 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। जिसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों की 16 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। यह चुनाव इसलिए हो रहा है, क्यो कि उम्मीदवारों की संख्या सीटों से अधिक है। आज कुछ प्रमुख नेता के भाग्य का फैसला शाम 5 बजे होगा। उनमें उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक शामिल हैं।
राज्य की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार होंगे मैदान में
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। जबकि प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी से मैदान में उतारा गया है। शिवसेना के संजय राउत और संजय पवार को चुनाव में टक्कर दी गई है। साथ ही भाजपा ने राज्य से डॉ अनिल बोंडे, पीयूष गोयल और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है। इन सब में दिलचस्प बात यह है कि राज्य की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में होंगे। बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में विधायकों की एक बैठक बुलाई थी और राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए महा विकास अघाड़ी के सभी चार उम्मीदवारों पर विश्वास जताया था। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सभी दलों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मैं लगातार कांग्रेस के दोस्तों से अनुरोध कर रहा हूं, अगर उनका इरादा बीजेपी को हराना है, तो कृपया बैठें और चर्चा करें।
National News inextlive from India News Desk