नई दिल्ली (पीटीआई)। Raju Srivastav Funeral : पाॅपुलर काॅमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को कल उनके परिवार को सौंपे जाने के बाद दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित द्वारका स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। सफेद फूलों से सजी एक एम्बुलेंस अंतिम संस्कार के लिए सुबह करीब 9 बजे कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट श्मशान घाट के लिए रवाना हुई, जिसमें कवि-हास्यकार सुरेंद्र शर्मा और अशोक चक्रधर भी मौजूद थे।
11 बजे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया
कॉमेडियन के छोटे भाई दीपू ने बताया कि श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने सुबह करीब 11 बजे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। उन्होंने कहा, हम अंतिम संस्कार के लिए द्वारका स्थित घर से सुबह करीब नौ बजे निकले। कानपुर और लखनऊ से हमारे परिवार के सदस्य यहां हैं।
राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह एम्स में निधन हो गया
कॉमेडी और फिल्म जगत से जुड़े 58 वर्षीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 41 दिनों के अस्पताल में इलाज के बाद बुधवार सुबह एम्स में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।
National News inextlive from India News Desk