एप के जरिये लड़कियों को मिलेगी 'हिम्मत'
नये साल के अवसर पर अपने नागरिकों की सुरक्षा को तवज्जो देते हुये दिल्ली पुलिस ने नई मुहिम शुरु की है. इसके तहत होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने 'हिम्मत' नाम का एप लॉन्च किया. बताते चलें कि यह दिल्ली पुलिस की पहल है. इस एप की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको एक बटन दिया गया है, जिससे आप तुरंत 30 सेकेंड का वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा पुलिस ने आयेदिन होती सड़क दुर्घटना को भी गंभीरता से लिया. इसके तहत जो लोग सड़क हादसे में घायल लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचायेंगे, उन्हें इनाम दिया जायेगा.

SOS कॉल देगी सूचना
पुलिस का कहना है कि, इस एप की मदद से यूजर इमरजेंसी में जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क कर सकता है. इसके अलावा एप के डेटाबेस के लिये यूजर को 5 दोस्तो या सगे-संबंधियों के नंबर दर्ज करने के लिये कहा जायेगा. जब कभी एसओएस कॉल की जायेगी, उसी दौरान एक मैसेज अपने आप इन पांचों नंबरों पर चला जायेगा. अधिकारी के मुताबिक, 'इस तरह से पुलिस के साथ-साथ यूजर्स के सगे-संबंधी और परिवारीजन भी उसकी सहायता के लिये घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं.' फिलहाल यह एप लड़कियों को हिम्मत देने के लिये काफी कारगर साबित हो सकता है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk