बचाव अभियान की कवायद तेज
राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हम इराक में हर भारतीय की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. भारत ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से हिंसाग्रस्त इलाकों से 17 और भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. भारत ने इराक में फंसे सभी भारतीयों को सलाह दी है कि वे स्वेच्छा से अपने इंतजाम से भी निकल सकते हैं. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि सरकार हिंसा प्रभावित एक अन्य शहर तिकरित के अस्पताल में फंसी 46 नर्सों के संपर्क में है. प्रवक्ता ने कहा कि इराक में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए बगदाद स्थित भारतीस दूतावास जल्द ही नजफ, करबला और बसरा में शिविर कार्यालय खोलेगा.
National News inextlive from India News Desk