कानपुर। राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर लिया है और इसकी चौंका देने वाली सक्सेज के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल रिलीज करने का मन भी बना लिया है। फिल्म का हॉरर-कॉमेडी कॉन्सेप्ट लोगों को इतना पसंद आया कि फैंस इसके सीक्वल को देखने के लिए भी बेताब हुए जा रहे हैं। फिल्म के सीक्वल में फिल्म मेकर्स ने कई बडे़ बदलाव करने का फैसला लिया है। अब देखना ये है कि क्या इन बदलावों के साथ फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी उतना ही पसंद करेंगे जितना पहले पार्ट को किया है। जानें क्या बडे़ बदलाव होने वाले हैं 'स्त्री 2' में...
सीक्वल में होंगे ये बदलाव
फिल्म के राइटर राज डीके और डायरेक्टर अमर कौशिक ने मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया, 'स्त्री बनाने से पहले हमारे दिमाग में तरह-तरह के आइडिया आ रहे थे जिन्हें हमने पर्दे पर उतार दिया।' फिल्म मेकर्स में 'स्त्री' की सक्सेज की वजह से कॉन्फिडेंस आया है। फिल्म के सीक्वल के बारे में निर्देशक ने कहा कि सीक्वल में राज कुमार राव ही अभिनय करेंगे। फिल्म में इस बार 'स्त्री' यानी की एक महिला का भूत प्वांट ऑफ अट्रैक्शन बना तो सीक्वल में हम भूत का जेंडर बदल देंगे। इस बार महिला की जगह एक पुरुष के भूत को फिल्माएंगे। हालांकि हॉरर-कॉमेडी जैसे एक यूनीक कॉन्सेप्ट को फिल्माना आसान काम नहीं है। ऐसी फिल्म की शूटिंग करते वक्त काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर फिर भी मेकर्स ने दोबारा दर्शकों का हॉरर-कॉमेडी के संगम से जल्द ही रूबरू करवाएंगे।
ये था स्त्री की मेकिंग में बडा़ चैलेंज
फिल्म मेकर ने कहा, 'मैं बोल रहा था कि महिलाएं हॉरर फिल्में नहीं देखतीं तो इस पर फिल्म नहीं बनानी चाहिए पर फिल्म रिलीज के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर महिलाओं की वजह से ही हुई। जेंडर डिस्क्रिमिनेशन से संबंधित कंटेंट दिखाना हमारे लिए और फिल्म की सक्सेज के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी बडी़ जीत साबित हुई। ये कॉन्सेप्ट फैंस को काफी पसंद भी आया। फिल्म में वुमन इंपावरमेंट के बारे में दिखाया गया है। वहीं दूसरे पार्ट में भी थीम यही होगी पर कुछ बडे़ बदलाव जरूर किए जाएंगे।'
'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर लगा दी सेंचुरी, 'मनमर्जियां' ने भी ताबड़तोड़ कमाई कर पकडी़ रफ्तार
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk