मुंबई (पीटीआई)। रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज हो गई है। इस दौरान मुंबई में हुई भारी बारिश के बावजूद रजनीकांत के फैंस फिल्म देखने के लिए रात 12 बजे से ही मल्टीप्लेक्स के बाहर लाइन लगाए फिल्म को देखने के लिए तैयार दिखे।
- लोग ड्रम की बीट पर डांस करते दिखे। किसी ने अपने शरीर पर रजनीकांत के 'काला' लुक का पोस्टर बनवाया तो किसी ने रजनीकांत को साउथ का कल्चर बताया। सभी ने सुपर स्टार रजनीकांत की 'काला' का अपने-अपना तरीके से स्वागत किया।
- फैंस ने मल्टीप्लेक्स के सामने दिवाली भी मनाई। लोगों ने जम कर पटाखे फोडे़ और फिल्म की रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं महिलाएं भी मंदिरों में पूजा-पाठ करने के बाद ही मल्टीप्लेस में सुपर स्टार की फिल्म देखने पहुंचीं।
- एक मल्टीप्लेक्स के बाहर तो रजनीकांत की इस फिल्म का 67 फुट ऊंचा पोस्टर लगा दिखा। बात दें की रजनीकांत की उम्र भी 67 साल है। इस खास मौके पर रजनीकांत को उनकी फिल्म की रिलीज पर मल्टीप्लेस ने उन्हें ट्रीब्यूट दिया है।
- सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म को लेकर फैंस इतना ज्यादा एक्साइटेड दिखे कि उन्हें कंट्रोल करने के लिए एक फेमस मल्टीप्लेस के बाहर पुलिस की तीन जीप भर के जवान तैनात करने पडे़।
- भीड़ में कुछ लोग रजनीकांत के 'काला' लुक को कैरी करके थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे थे तो कुछ कोट, पैंट और टाई या सूट-बूट में दिखे। वैसे रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'काला' पोस्टर में ब्लैक शर्ट पर लुंगी पहनी है। रजनीकांत के इस स्टाइल को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
रजनीकांत की मूवी 'काला' को मिली ग्रांड ओपनिंग, लेकिन उनकी पिछली फिल्मों के सामने रही फीकी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk