मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड के पहले मेगास्टार राजेश खन्ना ने इंडियन सिनेमा में जैसा स्टारडम देखा, वैसा तो शायद ही किसी ने देखा हो। 60 और 70 के दशक में उनकी अद्भुत एक्टिंग स्किल्स के लोग आज भी दीवाने हैं। 1966 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी खत से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, एक दौर ऐसा भी था जब वो हिट फिल्म की गारंटी बन गए थे। चलिए, आज दिग्गज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर,उनकी 5 आईकॉनिक परफार्मेंस पर एक नजर डालते हैं।
1. आराधना
रोमांटिक ड्रामा फिल्म आराधना में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर लीड में नजर आए थे। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1969 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से एक रहीं, जिसने इंडस्ट्री को 'मेरे सपनों की रानी', 'रूप तेरा मस्ताना' और 'कोरा कागज था ये मन मेरा' जैसे सुपरहिट सुपरहिट साॅग्स की सौगात दी।
2. हाथी मेरे साथी
यह फिल्म राजेश खन्ना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक आदमी और एक हाथी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को बखूबी दर्शाया गया है। एम ए थिरुमुगम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ तनुजा और मदन पुरी भी लीड रोल में थे।
3. कटी पतंग
1971 में रिलीज हुई हिंदी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म कटी पतंग में राजेश खन्ना, आशा पारेख और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 'ये शाम मस्तानी', 'प्यार दीवाना होता है' और 'ये जो मोहब्बत है' जैसे सुपरहिट सॉंग्स थे।
4. अमर प्रेम
1972 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अमर प्रेम, एक बंगाली फिल्म 'निशि पद्मा' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। जिसे शक्ति सामंत ने निर्देशित किया था और जिसके बाद यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म बनकर सामने आई। आनंद बख्शी द्वारा लिखा और किशोर कुमार द्वारा गया गया गीत 'चिंगारी कोई भड़के' इस फिल्म का मेन हाईलाईट था।
5. आनंद
फिल्म आनंद, राजेश खन्ना की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म एक कैंसर रोगी के जीवन पर आधारित है जो खुलकर जिंदगी जीने में विश्वास रखता है। इस फिल्म में राजेश खन्ना का डायलॉग "बाबूमोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं" अमर है।
राजेश खन्ना के नाम है कई सम्मान
अभिनेता से राजनेता तक का सफर तय करने वाले एक्टर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। राजेश खन्ना को दुनिया से अलविदा कहे 10 साल हो चुके हैं। 1966 में आई राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म 'आखिरी खत' ने, 1967 में भारत की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री कराई थी। 2011 तक, राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में सोलो लीड हीरो के रूप में सबसे अधिक फिल्मों में काम करने का, साथ ही सबसे कम मल्टीस्टारर फिल्मों करने का रिकॉर्ड बनाया। यही नहीं, उन्होंने 1969-71 के बीच लगातार 17 सुपर-हिट फिल्मों में होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया, जिसमें 15 में वो सोलो लीड एक्टर थे। राजेश खन्ना को तीन बार फिल्मफेयर से बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk