वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर रविवार को लिखा कि “थाना प्रभारी एवं सम्बंधित पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है और उन्होंने स्वयं भी कलाकार से व्यक्तिगत तौर पर बात की है।”
उन्होंने आगे लिखा कि “जवाहर कला केंद्र पर कल जो भी घटित हुआ उस पर उन्हें बहुत दुःख है। पुलिस कमिश्नर ने भी घटना पर माफ़ी मांगी है।”
सिद्धार्थ करावल द्वारा बनाई गई गाय की डमी को एक नीले रंग के ग़ुब्बारे के सहारे आर्ट समिट के स्थल जवाहर कला केंद्र पर लगाया गया था जिस पर कई लोगों ने आपत्ति की।
इस दौरान आयोजकों और कलाकारों के बीच बहस हुई और पुलिस दो प्रतिभागियों अनीश अहलुवालिया और चिंतन उपाध्याय को पुलिस थाने ले गई। गाय की डमी हटाने की शर्त पर इन्हें छोड़ा गया।
उधर विश्व हिन्दू परिषद्, जयपुर के अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत ने कहा कि “कलाकारों को भी अपनी भावनाएं देख समझकर पेश करनी चाहिए। और ऐसी कोई घटना होती है तो उन्हें समझाना चाहिए न कि उनके साथ अभद्रता की जानी चाहिए।”
यह जयपुर आर्ट समिट का तीसरा संस्करण था जो शुरुआत में ही विवाद में घिर गया।
पिछले साल गणेश की एक आपत्तिजनक कृति को लेकर विवाद हुआ था।
International News inextlive from World News Desk