जयपुर (आईएएनएस)। राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे तीन वाहनों की भीषण टक्कर में दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, अचानक लगी तेज आग से ड्राइवर और क्लीनर भाग नहीं सके और केबिन के भीतर ही जिंदा जलकर मारे गए। हादसे के बाद पूरा हाईवे जाम हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर से उतरते समय एक टैंकर, ईंटों से भरा ट्रक और एक ट्रॉली की टक्कर हो गई। ट्रक में आग लग गई और केबिन में बैठे चालक व क्लीनर बच नहीं पाए और जलकर मर गए। आग की लपटें काफी तेज होने के कारण लोग ट्रक के पास नहीं जा सके और दोनों मदद के लिए चिल्लाते रहे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण उनका प्रयास विफल हो गया।
मरने वालों की पहचान हुई मुश्किल
ट्रक के केबिन में आग इतनी भीषण थी कि शवों को काफी देर तक बाहर नहीं निकाला जा सका। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दुर्घटना में अन्य टैंकर और ट्रॉली चालक भी घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण सड़क पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। एसएचओ हरिश्चंद्र सोलंकी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एक अन्य अधिकारी एएसआई उदय सिंह ने बताया कि पुलिस को फोन पर दुर्घटना की सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि ट्रक का केबिन जल गया है और उसके अंदर रखे कागजात भी जल गए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान के लिए आरटीओ कार्यालय को डीटेल भेजी गई और आगे की जांच जारी है।
National News inextlive from India News Desk