कानपुर। श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर डर का बिजनेस जारी रखा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को इतना डराया कि इसकी वजह से ये 100 करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच गई है। मालूम हो कि 'स्त्री' ने सिर्फ दो हफ्तों में ही ताबड़तोड़ कमाई कर बीते हफ्तों में रिलीज हुई सभी फिल्मों को मात दे दी है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को 'स्त्री' 2.14 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 97.67 करोड़ रुपये की कमाई कर गई थी। अब आज यानी की शनिवार का टोटल कलेक्शन आना अभी भी बाकी है। ऐनालिस्ट की माने तो रविवार की सुबह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में अपना झंडा गाड़ चुकी होगी।
दोनों हफ्तों की अलग-अलग कमाई
'स्त्री' की हॉरर कॉमेडी और इंटरटेनिंग कास्ट ने लोगों को एक और हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया तो दूसरी ओर डरने पर। स्ट्रॉग कंटेंट के साथ पेश की गई इस कहानी ने महज दो हफ्तों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पैसों की बारिश कर दी है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने 31 अगस्त को रिलीज हो कर पहले हफ्ते में 60.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं इसके दूसरे हफ्ते की बात की जाए तो फिल्म ने 35.14 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर लिया था और अब ये कमाई 97.67 करोड़ तक जा पहुंची है। अब फिल्म को 24 घंटों के अंदर ही 100 करोडी़ होने से कोई नहीं रोक सकता।
साल भर में 9 फिल्में बनी 100 करोडी़
इस साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 8 फिल्में शामिल हैं और नवीं शामिल होने को तैयार है। मजह एक साल में इन 9 फिल्मों ने कमाई का इतना बडा़ आंकडा़ छू कर इंडियन सिनेमा के सिर का ताज बनी हैं। इस साल 100 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार करने वाली सबसे पहली फिल्म थी 'पद्मावत' फिर कई फिल्में इस लिस्ट में एक-एक कर शामिल होती गईं। 'पद्मावत' के बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'रेड', 'बागी 2', 'राजी', 'रेस 3', 'संजू' और 'गोल्ड' इस लिस्ट का हिस्सा बनीं और अब 'स्त्री' भी शामिल होने के लिए रेडी है।
'स्त्री' डरा-डरा कर पहुंची 100 करोड़ के इतने करीब, इस हफ्ते रिलीज हुई ये चार फिल्में आसपास भी नहीं
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk