नई दिल्ली (एएनआई)। दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने मंगलवार को मिथुन चक्रवर्ती के 68 वें जन्मदिन पर अपने 'पसंदीदा' सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और एक पुरानी तस्वीर शेयर कर पुराने दिनों को याद किया। फिल्म 'तेवर&य स्टार राज बब्बर ने ट्विटर पर मोनोक्रोमैटिक तस्वीर डाली जिसमें दोनों दिग्गज हल्के पल साझा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "सुपरस्टार और मेरे पसंदीदा #MithunChakraborty जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह डांसिंग सेंसेशन रहे। उन्होंने फिल्मों का नया आयाम दिया। साथ ही कई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहें।'
इन फिल्मों में किया काम
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में कला-घर नाटक 'मृगया' से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 1982 में, उन्होंने डिस्को डांसर में जिमी की भूमिका निभाई, जो सुपरहिट रही। इसके अलावा मिथुन की चर्चित फिल्मों में 'सुरक्षा', 'साहस', 'वारदात', 'वांटेड', 'बॉक्सर', 'प्यार झुकता नहीं', 'डांस डांस', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'मुजरिम' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए भी याद किया जाता है। साथ ही 'अग्निपथ' और 'युगधर' में भी उनका किरदार आज भी याद किया जाता है।


लिम्का बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज है नाम
साल 1989 में प्रमुख अभिनेता के रूप में 19 फिल्म रिलीज के लिए मिथुन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है और बॉलीवुड में आज तक यह रिकॉर्ड अटूट है। 80 के दशक में अपने अभिनय और डांस से लोगों के दिल में अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर का अलस नाम बहुत कम ही लोग जानते हैं। उनका रियल नेम गौरांग चक्रवर्ती है। फिल्म जगत में आने के बाद कुछ लोग उनके विरोध में थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वो नक्सलवादी हैं। उस वक्त उनकी दोस्ती रवि रंजन से थी जो पाॅपुलर नक्सलाइट था। हालांकि बाद में उन्होंने बतौर हीरो फिल्मों में अपनी जगह बनाई और अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया।
एक्टिंग के अलावा इन चीजों का था शौक
मिथुन मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हैं। वहीं मिथुन को अभी तक चार नेशनल अवाॅर्ड्स से नवाजा जा चुका है। इनमें से तीन तो मिथुन को बेस्ट एक्टर के लिए दिए गए थे। जिन 3 फिल्मों के लिए मिथुन को नेशन अवाॅर्ड मिला वो 1976 में रिलीज हुई 'मृगया', 1990 में आई 'अग्नीपथ' और 1992 में आई बंगाली फिल्म 'टाहदार कथा' है। वहीं चौथा नेशनल अवाॅर्ड उन्हें 1998 में फिल्म 'स्वामी विवेकानंद' के सपोर्टिंग रोल के लिए मिला था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk