शिकायतों के बाद रेल मंत्रालय ने उठाया कदम
रेल मंत्रालय ने लोगों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए एक रेट लिस्ट भी जारी की है। नई लिस्ट में बताया गया है कि कौन सी चीज कितने रुपये की है। लिस्ट में चाय से लेकर खाने के सबके के दाम हैं। रेलवे ने ये भी कहा है कि आप भी नई लिस्ट को देखें। रेलवे में मनमाने पैसे वसूलने वालों के खिलाफ रेलवे में शिकायत करें। यात्रियों को इस बारे में सारी जानकारी देने के लिए रेलवे ने नई रेट लिस्ट के साथ ट्वीट किया है। ये रेट शताब्दी, राजधानी और दूरंतो सहित दूसरी किसी भी लग्ज़री ट्रेन के लिए मान्य नहीं होगा। IRCTC की तरफ से किए गए ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सभी यात्री खाना या नाश्ता लेने पर वेंडर से उसका बिल जरूर लें।
नई रेट लिस्ट के अनुसार ये होंगे खाने के दाम
नई रेट लिस्ट के अनुसार यात्रियों को कॉफी और चाय 7 रुपए में मिलेगी, वो भी टी-बैग के साथ। वहीं रेलवे में मिलने वाली पानी की 1 लीटर की बोतल के लिए आपको 15 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 30 रुपए तय की गई है, जबकि नॉनवेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपए निर्धारित की गई है। अगर आप वेज थाली लेते हैं, तो 50 रुपए लगेंगे, जबकि नॉनवेज थाली के लिए 55 रुपए का भुगतान करना होगा। दोनों ही थालियों के साथ 250 मिली पानी का ग्लास मिलेगा।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk