ये है वो स्टेशन
ये स्टेशन है उत्तर कोलकाता के उलटाडांगा इलाके में। यहां एक नया रेलवे स्टेशन तैयार किया गया है। कोलकाता के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही आपको एक गाड़ी खड़ी मिलेगी। प्लेटफॉर्म पर कोलकाता-ढाका के बीच चलने वाली ये मैत्री एक्सप्रेस है। शायद इस मैत्री एक्सप्रेस के बारे में आपको अभी बहुत कुछ पता नहीं होगा। आइए बताएं आपको इसके बारे में सबकुछ।
ऐसी है ये खास ट्रेन
इस ट्रेन की हर बोगी में एसी लगा हुआ है। हर बोगी में माइक पर बराबर कुछ न कुछ सुनाई देगा। यहीं आपको मालूम पड़ेगा कि इस शहर के बीचों-बीच एक नया स्टेशन बन गया है। ये नया स्टेशन सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए बना है। दरअसल ये कोई स्टेशन नहीं, ये तो एक पूजा पंडाल है। असलियत ये है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के दूसरी ओर पूजा का पंडाल बना हुआ है। इसे देखने के लिए ट्रेन से होकर प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर उतरना पड़ेगा।
यहां चौंकाएगा आपको बहुत कुछ
बता दें कि इस पंडाल से कई बातें याद दिलाने की कोशिश की गई है। इन बातों में पहली तो है ट्रेन का सफर। दूसरी है भारत-बांग्लादेश के रिश्ते। तीसरी वो हजारों आम लोग जो लोकल ट्रेनों से सफर करके इस दुर्गापूजा में घूमने के लिए कोलकाता आते हैं। यहां सजा दुर्गा पूजा का पंडाल अपने आप में अनोखा है। यहां बहुत सी ऐसी चीजें आपको देखने को मिलेंगी जिन्हें देखकर आप चौंके बिना रह नहीं सकेंगे।
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk