अप्रैल में हाई स्पीड कॉरिडोर्स का ऐलान
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहता है। रेलमंत्रालय अब ओवरनाइट इंटरसिटी सफर को और तेज करने की दिशा में रणनीति तैयार कर चुका है। इसके लिए हाल ही में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड को हाईस्पीड कॉरिडोर्स की पहचान करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं निर्माण लागत को आधा करने की भी जिम्मेदारी सौंपी है। सिंगल पिलर पर दो ट्रैक का कॉरिडोर बनाना है। इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल अप्रैल में हाई स्पीड कॉरिडोर्स की घोषणा हो जाएगी।
बुलेट ट्रेनों की तर्ज पर दौड़ेगी इंटरसिटी
खबरों की मानें तो अप्रैल 2018 में ऐसे करीब 10 हजार किलोमीटर नए हाई स्पीड कॉरिडोर तैयार हो जाएंगे। इन कॉरिडोर पर 200-250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। ओवरनाइट इंटरसिटी सफर तेज होने से यात्रियों का समय काफी बचेगा। इतना ही खुशी की बात ये है कि रेलवे देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे रूट्स के लिए कॉरिडोर निर्माण पर भी विचार कर रहा है। बतादें कि रेलवे की इस तैयारी से इंटरसिटी की रफ्तार में कुछ फर्क ही रह जाएगा। बुलेट ट्रेनें घंटे 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं।कुत्ते आखिर क्यों भागते हैं कारों के पीछे? जवाब जानकर उन पर गुस्सा नहीं आएगा
National News inextlive from India News Desk