Quora पर यूजर ने सवाल किया था कि क्या वाकई भारत देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत है? इस सवाल पर रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने Quora पर खुद सामने आकर कहा कि 'बिल्कुल'। उन्होंने कहा कि भारत देश बहुत तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था है। यही वजह है कि तेज विकास से संबंधित देश की कई आवश्यकताएं भी हैं। इनमें भारत देश के रेलवे नेटवर्क को अपग्रेड करने की बात भी शामिल है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना NDA सरकार की ऐसी योजना है। जो भारत का एक नया भविष्य देखती है। इस योजना के द्वारा देश में गतिमान और सुरक्षित रेलवे नेटवर्क डेवलप होगा। यहीं नहीं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से भारत देश पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी, स्केल और स्पीड के मामले में बहुत आगे बढ़ जाएगा।

भारत को क्यों चाहिए बुलेट ट्रेन? quora पर पूछे गए सवाल पर रेल मंत्री ने खुद दिया ऐसा जबाब और सबको कर दिया लाजवाब!


दुनिया की 10 सस्ती एयरलाइंस : टॉप पर Air Asia, करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन पर पूछे गए सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने करीब 884 शब्दों का लंबा चौड़ा जवाब दिया। उनके जवाब में शब्दों के अलावा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़े कई इंफोग्राफिक्स और तस्वीरें भी शामिल हैं। रेल मंत्री ने अपने जवाब में यह भी साबित करने की कोशिश की, कि नई तकनीक कभी भी आसानी से नहीं अपनाई जाती। इस बात को उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि साल 1968 में जब देश में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हुई तो रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में ये ट्रेनें यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुई।

भारत को क्यों चाहिए बुलेट ट्रेन? quora पर पूछे गए सवाल पर रेल मंत्री ने खुद दिया ऐसा जबाब और सबको कर दिया लाजवाब!


Google का यह मास्टर प्लान आप को बचाएगा अनचाहे विज्ञापनों के प्रकोप से!

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा देश की इकोनॉमिक ग्रोथ भी बढ़ेगी बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री का जवाब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। Quora पर तकरीबन 1 घंटे के भीतर ही इस पोस्ट पर 300 से ज्यादा अपवोट किए गए। रेल मंत्री द्वारा दिए गए तमाम फैक्ट्स और फिगर देखकर शायद आप भी संतुष्ट हो गए होंगे कि बुलेट ट्रेन इंडिया को वाकई एक नए भविष्य की ओर ले जाएगी। Source

भारत को क्यों चाहिए बुलेट ट्रेन? quora पर पूछे गए सवाल पर रेल मंत्री ने खुद दिया ऐसा जबाब और सबको कर दिया लाजवाब!


भारत में डर का सालाना बिजनेस कितने हजार करोड़ का?

 

 

National News inextlive from India News Desk