सिर्फ 6 यात्रियों को मिलेगी बुकिंग
नए सिस्टम के लागू होते ही इंटरनेट से एक लॉग इन पर केवल एक रेलवे टिकट यानी 6 यात्रियों के लिए बुकिंग संभव हो पाएगी. रेलवे पैसेंजर्स के लिए यह नियम काफी सुविधाजनक हो सकता है. अभी तक रेलवे ई टिकट पर दलालों का ही कब्जा रहता था, ये लोग एक बार लॉग इन कर लेते थे और फिर कई टिकट एक साथ बुक करा लेते थे. फिर उसे ब्लैक करके दोगुने दामों में बेचते थे. 

लोगों को नहीं होगी दिक्कत
रेलवे के कामर्शिल विभाग का मानना है कि आमतौर पर एक परिवार में 4 या ज्यादा से ज्यादा 6 लोग ही होते हैं. नई व्यवस्था होने से आम लोगों को तो दिक्कत नहीं होगी, लेकिन रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर जरूर लगाम लगेगी, क्योंकि उन्हें एक से ज्यादा लोगों को अलग-अलग टिकट बेचनी होती है. उन्हें अलग-अलग PNR की टिकट बुक करानी होती है. नई व्यवस्था में दलाल ऐसा नहीं कर सकेंगे. इस तरह से दलालों पर नकेल कसी जा सकेगी. फिलहाल रेलवे का यह नियम आम जनता के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. अब ऐसे में भारतीय रेल में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स दलालों के चंगुल में पड़ने से बच जाएंगे.

सिर्फ 6 यात्रियों को मिलेगी बुकिंग
नए सिस्टम के लागू होते ही इंटरनेट से एक लॉग इन पर केवल एक रेलवे टिकट यानी 6 यात्रियों के लिए बुकिंग संभव हो पाएगी. रेलवे पैसेंजर्स के लिए यह नियम काफी सुविधाजनक हो सकता है. अभी तक रेलवे ई टिकट पर दलालों का ही कब्जा रहता था, ये लोग एक बार लॉग इन कर लेते थे और फिर कई टिकट एक साथ बुक करा लेते थे. फिर उसे ब्लैक करके दोगुने दामों में बेचते थे. 


लोगों को नहीं होगी दिक्कत
रेलवे के कामर्शिल विभाग का मानना है कि आमतौर पर एक परिवार में 4 या ज्यादा से ज्यादा 6 लोग ही होते हैं. नई व्यवस्था होने से आम लोगों को तो दिक्कत नहीं होगी, लेकिन रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर जरूर लगाम लगेगी, क्योंकि उन्हें एक से ज्यादा लोगों को अलग-अलग टिकट बेचनी होती है. उन्हें अलग-अलग PNR की टिकट बुक करानी होती है. नई व्यवस्था में दलाल ऐसा नहीं कर सकेंगे. इस तरह से दलालों पर नकेल कसी जा सकेगी. फिलहाल रेलवे का यह नियम आम जनता के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. अब ऐसे में भारतीय रेल में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स दलालों के चंगुल में पड़ने से बच जाएंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk