- सुरेश प्रभु ने संसद में बजट पढ़ना शुरु किया.
- पीएम मोदी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है : प्रभु
- रेलवे में ज्यादा से ज्यादा निवेश की जरूरत है, जिससे गरीबों को रोजगार मिलेगा : प्रभु
- देश की रीढ़ की हड्डी है भारतीय रेल : प्रभु
- रेल पथ की लंबाई 20 परसेंट तक बढ़ायेंगे
- रेलवे की बढ़ोत्तरी के लिये राज्यों की भागीदारी जरूरी
- अगले 5 सालों में 8.5 लाख करोड़ का निवेश
- रेल किराया नहीं बढ़ेगा
- रेलवे में 17,000 जैव शौचालय बनाये जायेंगे.
- सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिये 182 नंबर हेल्पलाइन
- स्मार्टफोन से बिना आरक्षण वाले टिकटों की योजना
- कई भाषाओं में मिलेंगे ई-टिकट
- 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग
- आरक्षित टिकट खरीदने के लिये आपरेशन 5 मिनट
- वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.
- विज्ञापन के जरिये राजस्व जुटाने का लक्ष्य.
- महिलाओं के डिब्बे में कैमरे लगेंगे.
- SMS अलर्ट की सुविधा को बढ़ाया जाएगा.
- सबसे ज्यादा चलने वाली गाडि़यों के डिब्बे बढ़ाकर पैसेंजर की संख्या बढ़ाई जाएगी.
- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिये यात्रियों के लिये सीढ़ी की सुविधा.
- बर्थ की नई डिजाइन होगी.
- 120 करोड़ रुपये लिफ्ट और एस्केलेटर के लिये.
- बुजुर्गो और ऑनलाइन व्हीलचेयर की सुविधा.
- स्व-रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर.
- ऑटो चालकों को टूरिस्ट गाइड की तरह ट्रेनिंग.
- रेलवे को स्पांसर कर सकेंगी प्राइवेट कंपनियां.
- नई ट्रेन का कोई एलान नहीं.
- 5 मिनट पहले लिया जा सकेगा टिकट.
Hindi News from Business News Desk
- अलग-अलग यूनिवर्सिटी में 4 रिचर्स केंद्र.
- पीपीपी के जरिये रेलवे का विकास.
- BHU में मालवीय के नाम पर रिसर्च केंद्र.
- लोकल ट्रेनों को भी आधुनिक बनाया जाएगा.
- कायाकल्प नाम से रेलवे का आधुनिकीकरण.
- 3,500 हजार मानव रहित फाटक होंगे बंद.
- अरुणाचल-दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन.
- अगले 2 साल में सफर का समय 20 परसेंट कम होगा.
- रेलवे कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधा पर जोर.
- संसाधन जुटाने के लिये पूंजी निवेश जरूरी.
- रेल का तटीय इलाकों से जोड़ा जाएगा. इसके लिये 2000 करोड़ की योजना.
- इंजन की ध्वनि का स्तर इंटरनेशनल लेवल के मानकों पर होगा.
- रेलवे के लिये सौर ऊर्जा का विस्तार.
- स्टेशन और गाडि़यों को कंपनी के नाम पर किया जाएगा, जिसके लिये कंपनी को पैसे देनें होंगे.
- 6608 किमी रेल लाइन का होगा विद्युतीकरण.
- 9 रेल गाडि़यों की बढ़ेगी रफ्तार.
- जम्मू-कश्मीर में रेल नेटवर्क बढ़ेगा.
- दिल्ली और मेघालय के बीच डायरेक्ट सेवा.
- मालगाडि़यों की स्पीड बढाई जाएगी.
- नई तरह के वैगन बनाने पर होगा काम.
- हरित तकनीका का ज्यादा इस्तेमाल.
- दिल्ली-कोलकाता के बीच रफ्तार बढ़ेगी.
- ट्रैक की क्षमता में 10 परसेंट की बढ़ोत्तरी. 1 लाख 38 हजार किमी बढाई जाएगी.
- IRCTC की वेसाइट से खाने की बुकिंग.
- बिना गार्ड वाले फाटक पर चेतावनी सिस्टम लगेगे.
- आग पर काबू पाने के लिये वॉर्निंग सिस्टम.
- ट्रेनों की टक्कर रोकने पर जोर, लगाए जाएंगे टक्कर रोधी सिस्टम.
- शताब्दी ट्रेन में ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा.
- 4 महीने पहले बुक हो सकेंगे टिकट.
- एसी लोकल चलाई जाएगी मुंबई में.
- 10 सेटेलाइट रेलवे टर्मिनल
- मेघालय भारतय रेल के मानचित्र में आ गया.
- 400 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा.
- ट्रेन में सासंद अपने फंड का योगदान दें.
Business News inextlive from Business News Desk