डिस्कवरी नेटवर्क के साथ काम कर चुके हैं जौहरी
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जनवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट द्धारा बनायी गयी लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार बोर्ड राहुल जौहरी को अपना प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त कर रहा है। बयान में ये भी कहा गया कि जौहरी एक जून से अपना कार्यभार संभालेंगे और वह बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर को रिपोर्ट करेंगे। जौहरी इससे पहले दक्षिण एशिया के लिए डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और जनरल मैनेजर रह चुके हैं। राहुल को मीडिया उद्योग के क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव है।
मुंबई में बैठेंगे जौहरी
जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने सिफारिश की थी कि प्रबंधन को देखने के लिए बोर्ड में पेशेवर सीईओ की नियुक्ति होनी चाहिए। जौहरी मुंबई स्थित कार्यालय में बैठेंगे। पूर्व में रत्नाकर शेट्टी बीसीसीआइ के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) रह चुके हैं और वर्तमान में वह आइपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं। वह बतौर जनरल मैनेजर (गेम डेवलेपमेंट) भी सेवाएं दे रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर ने जौहरी की नियुक्ति पर कहा, 'हमें खुशी है कि राहुल हमारे साथ हैं और उनके अनुभव और ज्ञान का बोर्ड को फायदा मिलेगा। उनकी दूरदृष्टि, मार्ग दर्शन और सहयोग बीसीसीआइ के सफल कामकाज में योगदान देंगे।' वहीं, बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हम राहुल का स्वागत करते हैं और बीसीसीआइ में नई भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। पिछले एक वर्ष में बीसीसीआइ ने कई कदम उठाए हैं। यह एक और कदम है और यह बीसीसीआइ के पेशेवर कामकाज को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।'
जौहरी ने भी जताई खुशी
inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk