नई दिल्ली (एएनआई)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को राज्य में पार्टी नेताओं के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे।राहुल गांधी की इस वर्चुअल मीटिंग्स को लेकर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल असम में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का 23 नवंबर को निधन हो गया था। बीते गुरुवार को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को राहुल गांधी ने गुवाहाटी में तरुण गोगोई को अंतिम सम्मान दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राहुल गांधी ने जताया था गहरा दुख
तरुण गोगोई के निधन को उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति बताते हुए वायनाड सांसद ने कहा कि गोगोई ने उन्हें अपने बेटे की तरह माना। यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि आज हमने कांग्रेस पार्टी के एक अन्य स्तंभ अहमद पटेल जी को भी खो दिया है।बता दें कि 84 वर्षीय तरुण गोगोई का 23 नवंबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था, जहां वह एक मल्टी ऑर्गन फेल होने के बाद वेंटिलेशन पर थे। वह अगस्त में कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए थे। वह राज्य के 13 वें मुख्यमंत्री थे और 2001 से 2016 के बीच कार्यालय में रहे।
National News inextlive from India News Desk