कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण के मतदान के दौरान कई ऐसे फर्स्ट टाइम वोटर्स रहे जो सुर्खियों में छा गए। शनिवार को जब राहुल गांधी वोट करने गए तो उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा भी पहुंचे थे। दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित अटल आदर्श स्कूल में अपना वोट डालने पहुंची प्रियंका की बेटी मिराया फर्स्ट टाइम वोटिंग करने आईं थीं जबकि भाई रेहान इसके पहले भी वोट डाल चुके थे। इस दौरान रेहान ने मीडिया से बात करते हुए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी युवा वर्ग से मतदान करने की अपील की। उनके साथ ही पहली बार वोट देने आई मिराया ने कहा कि आप सभी बदलाव लाने के लिए वोट करें और घर पर मत बैठें, हम सभी को वोट जरूर करना चाहिए। राहुल के भतीजे और भतीजी की तस्वीरें फर्स्ट टाइम वोटर्स के तौर पर काफी चर्चा में हैं।
दिल्ली में कांग्रेस का वोटबैंक जा रहा 'आप' के खाते में
नई दिल्ली सीट पर वोट कर रहा गांधी परिवार अपनी ही पार्टी कांग्रेस को वोट नहीं दे पाया, क्योंकि INDIA गठबंधन का हिस्सा होने की वजह से नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस की सहयोगी पार्टी आम आदमी से सोमनाथ भारती और भाजपा की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के बीच मुकाबला है, जिससे कांग्रेस का वोटबैंक आप के खाते में गया है। बता दें कि इन चुनाव में दिल्ली में पूरा मुकाबला भाजपा बनाम गठबंधन का ही माना जा रहा है। यहां गठबंधन के अनुसार हुए सीटों के बंटवारे के तहत आप ने नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, तो कांग्रेस ने चांदनी चौक समेत उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीटों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
National News inextlive from India News Desk