नई दिल्ली (पीटीआई)। 27 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भाग लेने के लिये दुबई रवाना नहीं हुए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। भारत 28 अगस्त को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, "टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले कोविड टेस्ट हुआ जिसमें वह पाॅजिटिव पाए गए।'
द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में
बयान में आगे कहा गया, "द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। वह एक बार नकारात्मक COVID-19 रिपोर्ट के साथ टीम में शामिल हो जाएंगे।" समझा जाता है कि फिलहाल सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे लेकिन एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण दुबई में टीम में शामिल होंगे या नहीं, इस पर फैसला मंगलवार को बाद में लिया जाएगा।
अब कौन होगा हेड कोच
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, "हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है कि वीवीएस हरारे से दुबई जाएगा या नहीं। उसी के अनुसार कॉल की जाएगी और जरूरत पड़ने पर वह शामिल होंगे। तब तक पारस म्हाम्ब्रे प्रभारी रहेंगे। अन्य सभी सदस्य फिट हैं। और दिन की शुरुआत में यूएई के लिए रवाना हो गए।' टीम के अधिकांश सदस्य मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हुए, जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल जिम्बाब्वे की जिम्मेदारी पूरी कर हरारे से यात्रा करेंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk