कोलकाता (पीटीआई)। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जो गंभीर आरोप लगाए हैं। उससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। साहा का कहना है कि कोच द्रविड़ ने उनसे रिटायरमेंट लेने की बात कही थी। इसको लेकर जब द्रविड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह साहा के बयान से आहत नहीं है और विकेटकीपर को उनके भविष्य के लिए जितना हो सके उतनी स्पष्टता से बात रखी गई और वह इसके हकदार के।
बिल्कुल भी आहत नहीं
37 साल के साहा, जिनके करियर पर विराम लग गया है। उन्होंने हाल ही में मीडिया को बताया कि द्रविड़ ने उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद एक निजी बातचीत के दौरान संन्यास पर विचार करने के लिए कहा था। द्रविड़ ने कहा कि साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उनके पास इस बात की स्पष्ट तस्वीर हो कि वह कहां खड़े हैं और उन्हें इसका पछतावा नहीं है। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी 20 के अंत में जवाब दिया, "मैं वास्तव में बिल्कुल भी आहत नहीं हूं। मेरे मन में रिद्धि और उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए गहरा सम्मान है। मेरी बातचीत उसी जगह से आई है। मुझे लगता है कि वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार थे।"
खिलाड़ियों के साथ करता हूं चर्चा
दाएं हाथ के बल्लेबाज साहा जिन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया। द्रविड़ ने कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ इस तरह की बातचीत जारी रखेंगे चाहे उन्हें चर्चा पसंद आए या नहीं। कोच ने कहा, "यह बातचीत के बारे में है जो मैं लगातार खिलाड़ियों के साथ करता हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि खिलाड़ी हमेशा उनके बारे में जो कुछ भी कहते हैं उससे सहमत होंगे।'
कई बार प्लेयर्स हो सकते हैं असहमत
द्रविड़ अपने दृष्टिकोण के बारे में स्पष्ट थे, "ऐसा नहीं है कि यह कैसे काम करता है। आप खिलाड़ियों के साथ कठिन बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे कालीन के नीचे ब्रश करें और बातचीत न करें।" द्रविड़ ने कहा कि उनका इरादा साफ है वह हर प्लेइंग इलेवन को चुनने से पहले खिलाड़ियों के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा हर प्लेइंग इलेवन को चुनने से पहले उन बातचीत को करने में विश्वास करता हूं और सवालों के लिए खुला रहता हूं जैसे कि वे क्यों नहीं खेल रहे हैं। इससे खिलाड़ियों का परेशान होना और आहत होना स्वाभाविक है।" द्रविड़ ने साहा से बात करने के पीछे के औचित्य को भी समझाया, यह कहते हुए कि यह आवश्यक था क्योंकि ऋषभ पंत पहले ही खुद को नए नंबर 1 विकेटकीपर के रूप में स्थापित कर चुके हैं और बंगाल के इस खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk