कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर भरोसेमंद और दीवार के नाम से फेमस पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी, 1973 को इंदौर में हुआ था। पूर्व कप्तान को उनके जन्मदिन पर सचिन और सहवाग ने अनोखे तरीके से शुभकामनाएं दी हैं। आइये जानें दोनों ने उनके बारे में क्या कहा है...
सहवाग ने किया विश
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सेहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। द्रविड़ के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा, 'मेरी समझ से, मुझे लगता था कि पिसाई केवल किचन में मिक्सर ग्राइंडर में हो सकती है लेकिन द्रविड़ ने सिखाया कि क्रिकेट पिच पर भी पीस सकते हैं। हमारे पास यह सब तब था जब हमारे पास दीवार थी। जन्मदिन मुबारक हो राहुल द्रविड़।'
From my understanding, I thought grinding only happens in the kitchen in the Mixer Grinder, but Dravid taught one can grind on the cricket pitch as well. We had it All when we had the Wall !#HappyBirthdayRahulDravid pic.twitter.com/eUVkpTtF8n
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2020
सचिन ने दी बधाई
वहीं, द्रविड़ ने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थ डे जेमी, आप जैसे बल्लेबाजी करते थे गेंदबाज के लिए बहुत मुश्किलें खड़ी हो जाती थी। आपको बहुत बधाई दोस्त।'
Happy Birthday Jammy! The way you batted always created huge jams for the bowlers. Have a great one my friend. pic.twitter.com/JzCh9XW9iW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 11, 2020
टेस्ट और वनडे में द्रविड़ ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई जबरदस्त पारियां खेलने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत ने द्रविड़ की कोचिंग में ही अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk