नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ यूएई में टी20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 48 वर्षीय द्रविड़, भारत के लिए अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले छह वर्षों से वह भारत ए और अंडर -19 टीम को कोचिंग दे रहे थे। ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल उन्हीं की देखरेख में स्टार प्लेयर बने हैं। वह वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं।
दादा ने मनाया द्रविड़ को
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, "हां, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। शुरू में, वह अनिच्छुक थे, लेकिन यह समझा जाता है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान बैठक की थी, जहां उन्हें मना लिया गया है।” हालांकि द्रविड़ अंतरिम कोच नहीं बल्कि पूर्ण कालिक कोच होंगे।
कुंबले का इनकार
द्रविड़ के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट पारस म्हाम्ब्रे के गेंदबाजी कोच होने की उम्मीद है जबकि विक्रम राठौर के बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहने की संभावना है। हालांकि, यह समझा जाता है कि बीसीसीआई अभी भी पद के लिए एक विज्ञापन देगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है। रवि शास्त्री को बहुत सारी सफलता हासिल करते हुए देखने के बाद, बीसीसीआई हमेशा एक भारतीय कोच नियुक्त करने के लिए उत्सुक था, लेकिन कुछ ही उसमें खरे थे। एक पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ने पहले ही मौजूदा टीम सेट-अप में कोच बनने से इनकार कर दिया था क्योंकि विराट कोहली अभी भी टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान बने हुए हैं।
द्रविड़ को बनाने की एक और है वजह
रवि शास्त्री को बतौर कोच 8.5 करोड़ रुपये मिल रहे थे। मगर बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को इससे ज्यादा रकम देगा। द्रविड़ को कोच बनाए जाने की एक और वजह है। सूत्र ने कहा, "रोहित अगले साल 35 साल के हो जाएंगे, विराट अपने 33 वें जन्मदिन से दूर हैं। उनके अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सभी शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अगले दो सालों के दौरान उनका करियर ढलान पर होगा।' सूत्र ने कहा, "ऐसे में जो खिलाड़ी आने वाले हैं, वे ज्यादातर अंडर-19 सेट-अप से हैं। इसलिए यह जरूरी है कि द्रविड़ को नियुक्त किया जाए।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk