बीबीसी उर्दू संवाददाता आसिफ़ फ़ारुक़ी को थल सेना के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि लेफ़्टिनेंट जनरल राहील शरीफ़ और लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को फ़ोर स्टार जनरल बना दिया गया है.
सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लेफ़्टिनेंट जनरल राहील शरीफ़ को चीफ़ ऑफ़ द आर्मी स्टाफ़ जबकि लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को चेयरमैन ऑफ़ ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान के सरकारी टीवी के मुताबिक जनरल राहील शरीफ़ पाकिस्तानी थल सेना के 15वें प्रमुख होंगे जो 29 नवंबर को सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे.
जनरल राहील इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड इवोल्यूशन के पद पर काम कर रहे थे.
इससे पहले वो कोर कमांडर गुजरावालां और पाकिस्तानी सैन्य एकेडमी काकोल के कमांडेंट के पद पर काम कर चुके हैं.
जनरल राहील 1971 में पाकिस्तान और भारत के युद्ध में निशान-ए-हैदर पाने वाले मेजर शब्बीर शरीफ के छोटे भाई हैं.
जनरल राशिद मुहम्मद इससे पहले चीफ ऑफ जनरल स्टाफ के पद पर थे और वो कोर कमांडर लाहौर भी रहे हैं.
International News inextlive from World News Desk