क्रूगर नेशनल पार्क की है घटना
जनाब मामला क्रूगर नेशनल पार्क साउथ अफ्रीका का है। जब यह घटना हुई तो एक शख्स ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। साउथ अफ्रीका के मोजाम्बिक शहर का रहने वाला यह शख्स अपनी गाड़ी से क्रूगर नेशनल पार्क के रास्ते से गुजर रहा था। तभी उसने ब्रिज पर एक गेंडे को देखा। ब्रिज पर कई लोग घूम रहे थे तो युवक ने समझा कि हिप्पो लोगों के बीच रहने का आदी है। युवक ने कार से उतर कर उसे कैमरे मे कैद करना चाहा।

जब हमलावर हुआ दरियाई घोड़े
जैसे ही युवक ने जेब से फोन निकाला वह अचानक मुंड़ गया और सीधे गाड़ी की तरफ आते हुए नजर आया है। उसने सीधे गाड़ी के बोनट पर सिर से टक्कर मारी और उसे काटने की कोशिश की। युवक ने बताया कि कुछ देर टक्कर मारने के बाद दरियाई घोड़ा यह सोचकर वो पीछे हट गया कि वह जीत गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की गाड़ी का दरवाजा भी नहीं खुल रहा था। युवक ने इंमरजेंसी सर्विस पर फोन किया तो मौके पर पहुंची पार्क की सिक्योरिटी ने उसे किसी तरह कार से बाहर निकला। युवक इस घटना के बाद सदमे मे हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 



 

Weird News inextlive from Odd News Desk