इस सीजन का तीसरा खिताब
रविवार को हैम्बर्ग ओपन के खिताबी मुकाबले में नडाल और फेबियो आमने-सामने थे। मैच की शुरुआत होते ही नडाल ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश कर दिया। धीरे-धीरे नडाल बढ़त बनाने लगे तभी फेबियो ने कमबैक करते हुए नडाल को चुनौती दे डाली। लेकिन आखिरकार यह मुकाबला नडाल के नाम रहा। उन्होंने फेबियो को 7-5, 7-5 के अंतर से करारी शिकस्त दे डाली। यह नडाल के करियर का कुल 67वां और इस सीजन का तीसरा खिताब है। अब तक 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना 47वां खिताब जीता।

पुराना हिसाब चुकता

यह जीत नडाल के लिए काफी मायने रखती थी। क्योंकि फेबियो ने उन्हें रियो डि जेनेरियो में सेमीफाइनल और बार्सिलोना ओपन के अंतिम-16 दौर में हराया था। हैम्बर्ग ओपन खिताब जीतते ही नडाल ने अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया। वर्ल्ड के 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल ने इस जीत के साथ 2015 में अपना जीत-हार का रिकॉर्ड बेहतर कर लिया। अब उनके नाम 26 जीत और 6 हार दर्ज हैं। गौरतलब है कि यह सीजन नडाल के लिए काफी खराब रहा। इसी के चलते वह 10वें नंबर पर खिसक गए। लेकिन यह जीज नडाल के वापसी का संकेत है और अब उनकी नजर अमेरिकन ओपन पर है।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk