जोहान्सबर्ग (एएफपी)। टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच एक रोमांचक मैच होने वाला है। ये भिड़ंत किसी इवेंट में नहीं बल्कि एक प्रदर्शनी मैच में होगी। अगले साल फरवरी में साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले इस मैच के लिए बुधवार को टिकट की सेलिंग की गई और देखते ही देखते 10 मिनट के अंदर 48,000 टिकट बिक गए।
टिकट बिक्री पर हैरान
केपटाउन मैच के आयोजकों के एक प्रवक्ता ने कहा कि टिकटों को ऑनलाइन और टिकट आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया गया था। रोजर फेडरर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी जेने हैंडेल कहते हैं, 'हम अपने टिकटों की बिक्री पर उत्साहित प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और हम दर्शकों के भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।' हैंडल ने अागे कहा कि ऑनलाइन टिकट लाइंस को खेलते ही रिकाॅर्ड 10 मिनट के भीतर सभी टिकट बिक गए।
700 से लेकर 9000 रुपये तक है कीमत
रोजर फेडरर बनाम राफेल नडाल मैच के लिए टिकटों की कीमत 700 से लेकर 9000 रुपये तक है। हैंडेल ने कहा कि आयोजक उन कुछ लोगों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त स्टैंड बनाने पर विचार करेंगे जो बुधवार को टिकट नहीं खरीद सके थे।
यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर, 78वें नंबर के खिलाड़ी से हारकर बाहर हुए रोजर फेडरर
वर्ल्ड रिकाॅर्ड तोड़ने पर नजर
7 फरवरी 2020 में होने वाले इस मैच में आयोजकों की नजर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने पर होगी। दरअसल 2010 में ब्रूसल्स में सेरेना विलियम्स बनाम किम क्लिस्टर्स के बीच एक मैच में रिकाॅर्ड 35,681 दर्शकों की संख्या थी। मगर अब फेडरर बनाम नडाल मैच में 48,000 टिकट बिक चुके हैं ऐसे में विलियम्स द्वारा बनाया 9 साल पुराना रिकाॅर्ड जल्द ही टूट सकता है।