लास्ट ईयर इंजरी के चलते ज्यादातर टाइम कोर्ट से बाहर गुजारने वाले स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने एक नए स्पेशल रैकेट के साथ खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें ‘पावर बटन’ लगे हैं. नई टैक्नॉलॉजी से लैस यह खास रैकेट नडाल को उनके गेम को इंप्रूव करने में हेल्प करेगा. ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट के अकॉर्डिंग नडाल के इस रैकेट को टेनिस एसेसरीज बनाने वाली फ्रेंच कंपनी बाबोलाट ने डेवलप किया है. इसमेंRafael Nadal using special racquet कई सेंसर लगे हुए जो मैच के दौरान यह लगातार रिकॉर्ड करते रहते है कि गेंद को कहां और कैसे मारा गया. खेल खत्म होने के बाद रिकॉर्ड किया गया डाटा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और प्लेयर इसकी हेल्प से अपनी कमियां दूर कर सकते हैं.
 
नडाल ने अपने रैकेट की स्पेशियल्टी के बार में कहा कि इस रैकेट की हेल्प से मैं यह जान सकूंगा कि मैच में मेरा खेल कैसा रहा. डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा के पास भी ऐसे ही रैकेट हैं, जिसमें ‘पावर बटन’ लगे हैं. प्लेयर्स को मैच से पहले यह बटन ऑन करना होता है. मैच खत्म होने के बाद दूसरा बटन दबाते ही इसका ब्लूटूथ ऑन होता है और इसे किसी भी कंप्यूटर या स्मार्ट फोन से जोड़ कर सारा डाटा डाउनलोड किया जा सकता है.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk