कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 38 साल के नडाल ने अपने होमग्राउंड मलागा में डेविस कप में करियर का आखिरी मुकाबला खेला, हालांकि वे इसे हार गए. उन्हें नीदरलंड के 80वीं रंकिंग वाले बोटिक वान डे जडशुल्प ने 6-4, 6-4 से हराया. नडाल डेविस कप में लगातार 29 मच जीतने के बाद हारे हैं। हालांकि राफेल नडाल &किंग ऑफ क्ले&य के नाम से फेमस हैं. नडाल को &किंग ऑफ क्ले&य इसलिए कहा जाता ह फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट से बने कोर्ट पर खेला जाता ह और नडाल फ्रेंच ओपन को सबसे ज्यादा 14 बार जीतने वाले एकलौते प्लेयर हैं.
अपने चाचा को दिया सफलता का श्रेय
राफेल नडाल के सम्मान में एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया. जिसमें, नडाल ने अपने चाचा टोनी नडाल को श्रेय दिया. टोनी नडाल ने राफेल को टेनिस के लिए मोटिवेट किया था. यहां तक की टोनी ने राफेल को ट्रेनिंग भी दी. नडाल ने चाचा को श्रेय देते हुए कहा- मेरे लिए खिताब नंबर्स हैं. मालोर्का के एक छोटे से गांव से आया हुआ लडक़ा एक शानदार इंसान ह. मेरी किस्मत अच्छी थी कि जब मं छोटा बच्चा था तो मेरे चाचा मेरे गांव में एक टेनिस कोच थे. मेरे पास एक महान परिवार था, जो हर पल मेरा समर्थन करता था.
14वीं बार फ्रेंच ओपन जीत रचा इतिहास
राफेल नडाल ने 2022 में 14वीं बार फ्रेंच ओपन का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था. जब नडाल ने 36 साल की उम्र में ट्रॉफी जीती तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज चंपियन बने थे. नडाल ने फ्रेंच ओपन में 19 बार हिस्सा लेते हुए 112 मच जीते हैं और उन्हें सिर्फ 4 बार ही नडाल को हार का सामना करना पड़ा, जो किसी भी एक ग्रंड स्लैम में विमेंस और मेंस कटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टॉप-2 ग्रंड स्लम विनर प्लेयर
राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के अलावा मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रंड स्लम जीतने वाले दूसरे प्लेयर भी हैं. नडाल 22 बार के ग्रंड स्लम विनर हैं. वहीं सबसे ज्यादा ग्रंड स्लम जीतने के मामले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने 24 ग्रंड स्लम टाइटल जीते हैं.
गोल्डन स्लम भी जीत चुके नडाल
राफेल नडाल ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जिनमें से एक ह गोल्डन स्लम जीतना भी शामिल ह. नडाल गोल्डन स्लम जीतने वाले दुनिया के 3 मेंस प्लेयर्स में शामिल हैं. 2008 में नडाल ने बीजिंग ओलंपिक में गोल्डन स्लम जीता था. यानी नडाल उन प्लेयर्स में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन, यूएस ओपन के साथ ओलंपिक चंपियन भी बने हैं.
40 दिन पहले की थी घोषणा
10 अक्टूबर को ही राफेल नडाल ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि डेविस कप मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. नडाल के संन्यास की घोषणा करने के बाद से उनको गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
वर्जन- मैं मन की शांति के साथ टेनिस से विदा ले रहा हूं. मुझे खुशी ह कि मं एक विरासत छोड़ गया हूं, जो सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत विरासत ह. मं समझता हूं कि मुझे जो प्यार मिला है, अगर यह सिर्फ कोर्ट पर हुआ होता, तो वह वसा नहीं होता.
राफेल नडाल
रिपोर्ट: मंतशा परवीन