अभी अंत नहीं हुआ
हार से निराश राफेल नडाल का कहना है कि, वह टेनिस खेलना अभी नहीं छोड़ेंगे। नडाल ने कहा कि, मैं हार गया। स्पष्ट तौर पर उसके लिए दुखी हूं। लेकिन यह खेल है। अच्छे और बुरे दौर आते हैं। निश्चित तौर पर आज का दिन मेरे लिए बुरा था। मुझे यह स्वीकार करने की जरूरत है कि इस तरह की चीजें हो सकती हैं जो मैंने अपने पूरे करियर में किया। नडाल ने इस हार को सिर्फ खेल भावना से लिया और कहा कि, यह प्रदर्शन पर डिपेंड करता है। लेकिन एक हार से मैं खेलना नहीं छोड़ सकता। फिलहाल नडाल अपने खेल को आगे जारी रखेंगे। उनका मानना है कि, यह अंत नहीं है। इसके आगे भी जीवन और करियर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि, वह और ज्यादा मेहनत करके एक अच्छी वापसी करेंगे।
ब्राउन ने सबको चौंकाया
दो बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल का विंबलडन में सफर दूसरे ही दौर में खत्म हो गया। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खतरनाक माने जा रहे क्वालीफायर जर्मनी के डस्टिन ब्राउन ने गुरुवार को दूसरे दौर में धमाकेदार सर्व और वॉली के बूते दसवीं वरीयता प्राप्त नडाल को 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। विश्व के 102वें क्रम के ब्राउन ने नडाल के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है। उन्होंने पिछले साल में भी नडाल को हराया था। 29 वर्षीय नडाल यहां पिछले चार वर्षों में दूसरे, पहले, चौथे और दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके हैं। 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल को हर बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर के खिलाड़ी ने ही हराया है।
Hindi News from Sports News Desk