भले ही इंडिया में फेयर एण्ड लवली दिखने के लिए लड़के और लड़कियां पागल रहते हों पर अमेरिका में लुइसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल के लिए ये सरदर्द बन चुका है. अमेरिका में प्रेसिडेट का इलेक्शन लड़ने के लिए रिपब्लिकन कैंडीडेट के तौर पर अपने को प्रेजेंट करने की तैयारी कर रहे जिंदल खुद को एक वाइट की तरह प्रेजेंट किए जाने से प्राब्लम में आ गए हैं. दरसल जिंदल का एक पोर्ट्रेट 2008 से उनके ऑफिस में टंगा है. इस पोट्रेट को लुइसियाना के पेंटर टॉमी योव जूनियर ने उनकी फोटो देख कर बनाया था. लेकिन पॉलिटिकल ब्लॉगर लमार वाइट ने लास्ट वीक इसकी पिक्चर टवीट करके इसे नेशनल डिस्कशन का मुद्दा बना दिया है. तब से ये पोट्रेट सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है. मामला बढने पर जब जिंदल के कलीग काइल प्लोटकिन ने ब्लॉगर वाइट की हरकत को क्रिटिसाइज किया और कहा कि वे रेशियल एक्सप्लॉयमेंट की कोशिश कर रहे हैं.
प्लोटकिन ने जिंदल के ऑफीशियल पोर्ट्रेट के साथ ट्वीट किया और वाइट से कहा कि आपके रेशियल एक्स प्लॉयटेशन के लिए थैंक्स. वहां का मीडिया वैसे जिंदल के साथ है और उनका कहना है कि वे कैसे भी दिखें मीडिया को कोई फर्क नहीं पड़ता बस वो इस न्यूज को पब्लिश करके चाहते हें कि गवर्नर को इस बारे में जानकारी दे दी जाए.
पोट्रेट बनाने वाले आर्टिस्ट योव जूनियर का कहना है कि जब उसने जिंदल का ये पोट्रेट बनाया था तो उसे उनके कांप्लेक्शन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी और उन्होंने एक पिक्चर को देख कर ये पोर्टेट बनाया था. योव का मानना है कि इस पर बिना वजह की कांट्रोवर्सी क्रिएट की जा रही है. लोगों का ये भी कहना है कि जब 2008 से लुइसियाना ऑफिस में यह पोर्ट्रेट टंगा है तो अब इसे हाई लाइट करने का क्या मतलब है. वैसे खुद को अमेरिकन मानने वाले इंडियन अमेरिकन जिंदल के लिए तकलीफ की वजह तो है ही.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk