कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Cricketer Rachin Ravindra : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र आजकल वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडिया आए हुए हैं। इस दौरान वो अपने ग्रैंड पेरेंट्स से मिलने उनके घर भी गए। यहां उनका स्वागत भारतीय पारम्परिक अंदाज में किया गया। यहां तक कि उनकी दादी ने बिल्कुल देशी अंदाज में रचिन की नजर भी उतारी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारतीय परम्पराओं और संस्कारों की तारीफ
इस वीडियो को देखकर लोग भारतीय परम्पराओं और संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रचिन के पिता 90 के दौर में न्यूजीलैंड चले गए थे और उन्हें क्रिकेट से बहुत लगाव था। तभी तो उनके फादर ने फेमस इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिक्स करके बेटे का नाम रचिन रख दिया। हाल ही में बेंगलुरु में हो रहे वर्ल्ड कप मैच को देखने उनके ग्रैंड पेरेंट्स भी पहुंचे थे।
रचिन रवींद्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा
वहीं मैच में न्यूजीलैंड यानी कि कीवी टीम 4 नवंबर को पाकिस्तान से हार गई थी, लेकिन गुरुवार को उसने श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की स्थिति के करीब पहुंच गयी है। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र का प्रदर्शन शानदार रहा है। रचिन रवींद्र अब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नौ मैचों में 565 रन बनाए हैं और ब्लैककैप के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk